30 वर्षों में पहली बार प्रांत में प्रथम आए राठ इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों
बहरोड़
भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता करवाई जाती है यह प्रतियोगिता प्रथम चरण में शाखा स्तर पर होती है जिसमें दो खंड होते हैं प्रथम खंड में लिखित तथा द्वितीय खंड में ओरल प्रतियोगिता होती है जिसमें प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जाता है लगातार 30 वर्षों से इस प्रतियोगिता में बहरोड़ कस्बे से कोई ना कोई स्कूल पार्टिसिपेट करके आती है लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। इस बार शाखा के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक द्वारा प्रयास किया गया और विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन दिया गया। प्रांत में कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग की दोनों टीमे प्रथम पायदान पर आई तथा शाखा अध्यक्ष द्वारा इसका श्रेय विद्यालय मैनेजमेंट बच्चों के माता-पिता एवं बच्चों को दिया। कस्बे के राठ इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आज बच्चों का स्वागत कार्यक्रम रखा गया जो बच्चे प्रांत में प्रथम आए थे। कार्यक्रम में बहरोड शाखा के प्रतिनिधि भी बच्चों के स्वागत के लिए विद्यालय पहुंचे तथा प्रथम आए हुए विद्यार्थियों को मोटिवेट किया गया की आने वाली रीजन प्रतियोगिता में भी आप इसी तरह मेहनत कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। स्कूल प्रिंसिपल श्री के. पी. बर्वे द्वारा बताया गया “भारत को जानो प्रतियोगिता” दो अलग-अलग पहलों को संदर्भित करती है: भारत विकास परिषद (BVP) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य छात्रों को भारतीय इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों के बारे में शिक्षित करना है, और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की “Know India Programme” (KIP) है, जो प्रवासी युवाओं को भारत के साथ जोड़ती है। BVP प्रतियोगिता एक लिखित परीक्षा और उसके बाद प्रश्न मंच के रूप में आगे बढ़ती है, जबकि KIP एक ज्ञान कार्यक्रम है, जिसमें 18-30 वर्ष के प्रवासी भारतीय शामिल होते हैं। कार्यक्रम मे शाखा सचिव अनिल शर्मा कार्यक्रम संयोजक विनय गौड़ तथा राठ इंटरनेशनल स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Author: Sbl News 24x7
निष्पक्ष पत्रकारिता






