लायंस क्लब सेवा सप्ताह अंतर्गत बहु उद्देशीय पशु चिकित्सालय बहरोड़ में चार अक्टूबर को किया जाएगा पशु कल्याण दिवस का आयोजन
बहरोड़
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लायंस क्लब बहरोड़ द्वारा चार अक्टूबर से सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा,जिसमें पशु पक्षियों की सेवा गतिविधि अंतर्गत चार अक्टूबर को पशु कल्याण दिवस के अवसर पर बहु उद्देशीय पशु चिकित्सालय बहरोड़ में प्रातः नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक निःशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें डॉग्स को जूनोटिक एवं संक्रामक जानलेवा बीमारियों कैनाइन डिस्टेंपर,हेपेटाइटिस, लेप्टोस्पायरोसिस , पारवो वायरस इन्फेक्शन, पैरा इन्फ्लूएंजा एवं एंटी रेबीज वैक्सीनेशन आदि लाए हुए डॉग्स को निःशुल्क लगाया जाएगा,साथ ही कैट्स को भी एंटी रेबीज वैक्सीन निःशुल्क लगाई जाएगी l
चिकित्सालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय मंडोवरा ने बताया कि लायंस क्लब बहरोड़ एवं पशु पालन विभाग बहरोड़ के संयुक्त तत्त्वाधान में प्रथम बार इस प्रकार का निःशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डॉग्स को लगभग सभी वैक्सीन निःशुल्क लगाई जाएगी,साथ ही बताया कि उसी दिन टीकाकरण के साथ साथ निःशुल्क डिवार्मिंग कैंप का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें लाए गए सभी डॉग्स को डॉग स्पेसिफिक डीवार्मिंग मेडिसिंस का भी वितरण किया जाएगा
उपनिदेशक डॉ राजेश यादव ने शहरवासी डॉग पेरेंट्स एवं डॉग लवर्स से इस शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है l
Author: Sbl News 24x7
निष्पक्ष पत्रकारिता





